नापासर टाइम्स। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर विश्व रक्षक भैरव मंदिर तोलियासर धाम में कल बाबा का जन्मोत्सव मनाने की भव्य तैयारियां की जा रही है। नापासर भार्गव मोहल्ले से बुधवार सुबह तोलियासर भेरू नाथ के दर्शनार्थ पदयात्री जयकारों के साथ डीजे पर भजनों पर झूमते गाते रवाना हुए,जो गुरुवार को सुबह धोक लगाएंगे,श्री डूंगरगढ़ से कल सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल तोलियासर जाएंगे और बाबा को धोक लगाकर अपनी मन्नतें मांगेगे। तोलियासर मंदिर में गुब्बारों व फुलों से सजाया गया है। सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीसिंह ने बताया कि युवा टीम द्वारा व्यवस्थाओं सहयोग में अपनी सेवाएं दी जा रही है। पहला संघ श्रीडूंगरगढ़ से कल सुबह 4 बजे आड़सर बास स्थित भैरूजी मंदिर से ध्वजा लेकर रवाना होगा। माया भैरूनाथ री संघ के अनमोल मोदी ने बताया कि इस संघ में चलने वाले सभी श्रद्धालु कल सुबह बाबा की महाज्योत में भाग लेंगे। वहीं तोलियासर के शिव मंदिर में श्रीतोलियासर भैरू भक्त मंडल द्वारा तीन दिवसीय भंडारा आज से प्रारंभ हो गया है।