पूनरासर मेला : दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें, दाल-बाटी चूरमा का लगाया भोग, गूंज रहे हैं बाबा के जयकारें

नापासर टाइम्स। राजस्थान के बीकानेर जिले में पूनरासर बालाजी का सालाना भादवा मेला खास पूजा के साथ शुरू हुआ। यह पूजा शनिवार तड़के चार बजे शुरू हुई। बाबा की अंगी-श्रृंगार हुआ। भोग लगा और साढ़े चार बजे हुई महाआरती। इस पूजा में निज मंदिर में होते हैं सिर्फ पुजारी परिवार और चुनिंदा लोग। पुजारी रतनलाल बोथरा ने यह महाआरती की। पूजा पूरी होने के साथ ही देशभर से आये श्रद्धालुओं के भादवा मेला दर्शन द्वार खुल गए।

तीन दिन का मेला, लाखों श्रद्धालु
पूनरासर मेला यूं तो बीकानेर से संघ रवानगी के साथ शुरू हो गया। यह तीन दिन चलता है और लगभग तीन लाख लोग यहां पहुंचते हैं। इसमें मुख्य मेला या भादवा पूजा आज यानी शनिवार को है। पूरा मेला परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा है। अलसुबह से दर्शनार्थियों की लंबी कतार लगी है।

जयकारों की गूंज, चूरमे की महक
शनिवार के दिन पूनरासर धाम मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं है। बाबा थारी जय बोलेंगे…बाबा थारी जय…के जयकारें फिजाओं में गूंज रहे हैं, तो बीच.बीच में बाटी.चूरमे की सौंधी महक भी आ रही है। जिधर देखों श्रद्धालु बाटियां सेक रहे हैं। कोई चावल दाल, चूरमे का भोग लगाने के लिए कतार में ही खड़ा है।