नापासर टाइम्स। बीकानेर के रिडमलसर गांव में स्थित मरुधरा ग्रामीण बैंक में चोरी का बड़ा प्रयास हुआ है, हालांकि चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा। ये चोर बैंक के सेफ तक पहुंच गए, जहां लॉकर का ताला नहीं खुलने से निराश ही लौटना पड़ा। पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल किसी को
पकड़ा नहीं जा सका।
रिडमलसर के मरुधरा ग्रामीण बैंक में स्टाफ पहुंचा तो उन्हें चोरों के अंदर घुसने का पता चला। अंदर सामान बिखरा हुआ था। ताले भी टूटे हुए थे। सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि दो युवक अंदर घुसे थे। बीस से पच्चीस साल के इन युवकों ने सीसीटीवी कैमरे की केबल काट दी थी लेकिन सेफ रूम में लगे कैमरों में वो कैद हो गए। बाद में इन कैमरों को भी हटाने का प्रयास किया लेकिन तब डीवीआर में उनका चेहरा आ चुका था। दोनों चोरों ने सेफ रूम में लगे लॉकर्स तोड़ने का भी प्रयास किया है। एक भी लॉकर नहीं टूटने से चोर कुछ लेकर नहीं जा सके।
घटना की जानकारी मिलने पर जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने कुछ युवकों से पूछताछ भी शुरू की है लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।
सीओ सदर शालिनी अग्रवाल ने बताया कि ये चोरी का एक प्रयास था। कोई भी लॉकर चोरों से नहीं खुल पाया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है।
एक के हाथ में रॉड, दूसरे के पास टॉर्च
चोरी करने दोनों युवकों ने दाड़ी बढ़ा रखी है। दोनों में एक के पास रॉड दिखाई दे रही है, जिससे संभवत: ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। वहीं दूसरे के पास मोबाइल फोन है, जिसकी टॉर्च से सामान व लॉकर की तलाश की गई। लॉकर मजबूत थे और इनसे टूटे नहीं।