नापासर टाइम्स। बीकानेर में जयपुर रोड पर एक प्राइवेट स्कूल की बस और पिकअप गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। घटना के बाद घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया है। घायलों में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह स्कूल के समय बस वृंदावन एंक्लेव की ओर जा रही थी। ये बस इसी कॉलोनी में स्थित दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल की बताई जा रही है। बस स्कूल की ओर जा रही थी कि सामने से आ रही पिकअप ने इसे जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से बस में बैठे बच्चों को सीट, हेंडल और फर्श से जोरदार चोट लगी है। बस के शीशे भी टूट गए हैं। घटना के तुरंत बाद आसपास से लोग मौके पर पहुंच गए और बच्चों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दो बच्चों की हालत गंभीर ब़नी हुई है। अचानक बड़ी संख्या में बच्चों के घायल हाेने से अस्पताल में भी एक बारगी अफरा तफरी मच गई। सीनियर डॉक्टर्स को भी ट्रोमा सेंटर बुलाया गया है। दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में बस को काफी नुकसान पहुंचा है।
ये बच्चे हुए घायल
मोनिका (16), खुशबू (13), खुशी बिश्नोई (14), खुशी (10), आदित्य (9), निशा (10), कुलदीप (5), उर्वी (5), भाविका (10), युवराज (6), रिद्धि (9) घायल हो गए हैं। घटना के बाद बदहवास हुए परिजन भी अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए हैं।