नापासर टाइम्स।रक्षा बंधन का पर्व भारत वर्ष में वैसे तो रक्षाबंधन के दिन ही एक साथ मनाया जाता है। सनातन धर्म में ऐसी भी प्रमुख जातियां है, जिनमें यह पर्व ऋषि पंचमी के दिन भी मनाया जाता है।
इसी परंपरा के तहत नापासर क्षेत्र में भी ऋषि पंचमी पर्व को रक्षाबंधन के रूप में माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज के सारस्वत समाज और दाधीच समाज में यह पर्व बुधवार को मनाया गया, जिसमें बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर शुभकामनाएं देते हुए रक्षा का संकल्प दिलाया।
कस्बे में बुधवार को ऋषि पंचमी पर्व अंगिरा ऋषि जयंती के रूप में अनेक घरों में भव्य रूप से मनाया गया। नापासर,सींथल,देशनोक,नोखा सहित आसपास के क्षेत्रों में माहेश्वरी बंधुओं ने खुशी के साथ ऋषि पंचमी पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस दौरान बहनों ने ऋषि पंचमी की कहानी भी सुनकर भाई की लंबी आयु की कामना की।