कोचिंग के नाम पर छात्राओं से रुपए हड़पे, ताला लगाकर भाग गए संचालक

नापासर टाइम्स। बीकानेर में कोचिंग के नाम छात्राओं से रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, परिवादी सुश्री ज्‍योति जांगिड़ पुत्री विनोद कुमार निवासी रतनगढ हाल पटेल नगर बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरा व मेरे साथ करीब 25 छात्राओं का सरकारी कॉलेज में ए.एन.एम. में एडमिशन नहीं होने पर आरोपियों ने राजस्‍थान इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस महिला आईटीआई के सामने पटेल नगर में एडमिशन देने के नाम पर हमसे धोखाधड़ी करते हुए रुपए हड़प लिए। कुछ दिन क्‍लासें लगाने के बाद ताला लगा दिया। पिछले दो महीने से हमारी पढाई बंद है। फोन करने पर आरोपी गोलियां देते हैं।

पुलिस ने परिवादी छात्रा की रिपोर्ट पर राकेश गुप्‍ता व मनोहर सिंह भाटी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। मामले की जांच हैडकांस्‍टेबल शेर सिंह को सौंपी गई है।