आस्था: नापासर से हजारो जातरू कल होंगे रामदेवरा के लिए रवाना,कोलायत में बढ़ गई है जातरुओं की भीड़

चालो रूणीचे आयो बुलाओ, सगळा रा दुखड़ा हरसी बाबो रामदेव”…भजन की यह पक्तियां बुधवार को कोलायत में साकार हो रही थी। लोक देवता बाबा रामदेवजी के दरबार में धोक लगाने के लिए अपने-अपने गांव, शहरों से पहुंचे पैदल रवाना होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आज यहां पहुंचे है। बाबा का गुणगान करते हुए झूमते-गाते, जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं का पैदल जत्था जब कोलायत पहुंचा तो माहौल भक्तिमय हो गया।

कस्बे से गुरुवार अमावस्या पर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सोनी संघ,चिड़िया दल,रामदेवरा पैदल यात्री सेवा संघ,हरिरामपुरा सैन मण्डल संघ,जय श्री राम संघ पारीक चौक,जय श्री राम संघ के तत्वाधान में हजारो जातरू रवाना होंगे,संघो के साथ सेवा के लिए सेवादार भी गाड़ियों में सामान डालकर रवाना हो रहे है,नापासर सेवा दल,xyz मेडिकल सेवा सहित कई सेवा समिति रवाना हो रही है।

हाथों में ध्वजा और बाबा रामदेव के जयकारों के साथ यात्री नाचते गाते आगे बढ़ रहे हैं। आज सुबह अनेकों जगह से पैदल यात्रियों के संघ कोलायत पहुंचे। जहां कपिल सरोवर में स्नान करने के बाद यात्रियों ने महर्षि कपिल मुनि के दर्शन कर विश्राम किया। देर शाम यात्री जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ गए। दूसरी ओर अब राजमार्ग पर भी दूर-दूर तक पैदल यात्रियों की रेलमपेल शुरू हो गई है।