नापासर टाइम्स। रामदेवरा मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे की श्रीगंगानगर- रामदेवरा स्पेशल ट्रेन बुधवार को लालगढ़ स्टेशन से गुजरेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक महेश चंद जेवलिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 04727, श्रीगंगानगर- रामदेवरा मेला स्पेशल 13 से 26 सितंबर तक श्रीगंगानगर से शाम साढ़े छह बजे रवाना होकर बुधवार रात करीब 12.05 बजे लालगढ़ स्टेशन पहुंच जाएगी इसके बाद यहां से रामदेवरा के लिए रात 12.30 बजे रवाना होगी जो रात 03.35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04728 रामदेवरा – श्रीगंगानगर मेला स्पेशल 14 से 27 सितंबर तक रामदेवरा से सुबह 4.15 बजे रवाना होगी जो लालगढ़ स्टेशन सुबह 7.10 पहुंचने के बाद यहां से 7.40 बजे श्रीगंगानगर के लिए रवाना होने के बाद वहां दोपहर 1.20 बजे पहुंच जाएगी। यह रेलसेवा केसरीसिंहपुर, श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ़, अजनसर, महाजन, लूणकरनसर, लालगढ़, कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
बस फुल होते ही रवाना करेंगे
रामदेवरा के लिए रोडवेज प्रशासन ने भी कमर कस ली है। फलौदी आगार रामदेवरा के लिए बसों का संचालन करेगा। 16 सितंबर से बसों को शुरू करने के लिए फलौदी आगार ने बीकानेर डिपो से भी दस बसें मांगी है। बीकानेर आगार के मुख्य प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि 16 सितंबर से रामदेवरा के लिए बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल रोडवेज के बीकानेर आगार से रामदेवरा रूट की चार बसों का नियमित संचालन किया जा रहा है। इसमें दो फलौदी तक तथा दो पोकरण तक ही चलती हैं। सुबह साढ़े छह बजे रामदेवरा के लिए रोडवेज की बीकानेर डिपो से सीधी बस है। प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि महिलाओं को किराए में मिल रही पचास फीसदी छूट के कारण महिला यात्रियों का रुझान रोडवेज बसों की तरफ ज्यादा हो रहा है।