नापासर टाइम्स। कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल, बीकानेर के तत्वावन में संस्कार वैली स्कूल एवं माहेश्वरी महिला मंण्डल के सौजन्य से नापासर में रविवार को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक विशाल निःशुल्क जाँच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन पुलिस थाने के पास भतमाल करनाणी गेस्ट हाउस में रखा गया है जिसमें हड्डी जोड़ विशेषज्ञ डॉ प्रदीप सिंह शेखावत व स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ वर्षा शेखावत अपनी सेवाऐं देगें। शिविर प्रभारी सीताराम गोदारा ने बताया कि शिविर में निशुल्क जांच सुविधा ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,हिमोग्लोबिन, यूरिन प्रेगनेन्सी,बी. एम. डी.,यूरिक एसिड,हड्डीयों की जाँच इत्यादि निशुल्क की जाएगी। कैंसर की जाँच, नार्मल डिलीवरी,जटिल गर्भावस्था, परिवार नियोजन दर्द रहित डिलीवरी, महावरी में शिकायत, बच्चेदानी का ऑपरेशन महिला गुप्त रोग का इलाज, बच्चेदानी व अण्डेदानी में गठान महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, नि: संतान दंमत्ति परामर्श एवं इलाज किया जाएगा। घुटने, कुल्हे, कन्ये, कोहनी, गर्दन, कमर एवं सभी प्रकार के जोड़ो के दर्द व सभी प्रकार के फैक्चर का ऑपरेशन एवं नसों का दर्द सुनेनप का इलाज, जोड़ प्रत्यारोपण फोजन सोल्डर, जन्मजात टेडीमेडी हड्डीयों का ईलाज पुराने बिगड़े हुए फैक्चर का ईलाज व परामर्श किया जाएगा।