नापासर टाइम्स। शनिवार को कस्बे के सांसी मोहल्ले में इंदिरा रसोई योजना का निरीक्षण करने जिला परिषद की सीईओ नित्या के पहुंची,उनके साथ पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस यश चौधरी भी साथ थे,नित्या के ने यहां पर इंदिरा रसोई शुरू नही होने व व्यवस्थाएं नही होने पर भड़क गई,साथ ही ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार के मौके पर मौजूद नही मिलने पर नाराजगी जताते हुए सरपँच पति रतिराम तावनिया को उन्हें बुलाने को कहा,सरपँच पति का कॉल नही उठाने पर सीईओ मेडम नाराज हो गई,साथ आये अधिकारियों को ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने का मौखिक आदेश दे डाला,सीईओ ने कहा कि इंदिरा रसोई को लेकर उनका आदेश निकाला हुआ,ग्राम विकास अधिकारी को पता होना चाहिए, मौके पर उनका अनुपस्थित रहना उनका गेर जिम्मेदार होना दर्शाता है,सरपँच पति तावनिया व सबंधित अधिकारियों को इंदिरा रसोई में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू कर शुरू करने के निर्देश दिए,यहां से मेडम का काफिला किलचु ग्राम पंचायत के लिए रवाना हो गया।