स्कुलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का हुआ आयोजन,श्रीकृष्ण का रूप धर पहुंचे विद्यार्थी

नापासर टाइम्स। कस्बे में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस उपलक्ष्य पर केशव विद्यापीठ स्कूल व संस्कार वैली स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भगवान कृष्ण से जुड़ी कथाओं तथा भजनों की प्रस्तुतियां दी,लालचन्द जोशी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में श्रीमद भगवद गीता की मेहता पर प्रकाश डालते हुए भगवान की भक्त वत्सल स्वरूप के बारे में बताया। केशव विद्यापीठ में  नर्सरी के बच्चो ने कृष्ण का बाल रूप धरा,केशव विद्यापीठ में बड़ी कक्षाओं के बच्चों ने पिरामिड बनाकर दही हांडी फोड़ने की रस्म निभाई,बाल गोपालो ने केक काट कर कान्हा का जन्मोत्सव मनाया कार्यक्रम की शुरुआत में विजयलक्ष्मी पारीक रचना पारीक विनीता झंवर प्रीति शर्मा विजयलक्ष्मी तिवारी,ज्योति पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया,सब बच्चों ने मिलकर कीर्तन किया, संस्थान के व्यवस्थापक मनोज कुमार आसोपा ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रकाश डाला।