नापासर टाइम्स। श्री डूंगरगढ़ कस्बे के महेश भवन में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष मे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में 851 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में पीबीएम अस्पताल की रक्त संग्रहण टीम ने 521 यूनिट एवं चलाना हॉस्पिटल की रक्त संग्रहण टीम ने 330 यूनिट रक्त संग्रहण किया। रिकॉर्ड 851 यूनिट रक्त संग्रहण में 127 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। पीबीएम अस्पताल व चलाना हॉस्पिटल की रक्त संग्रहण टीम शाम 6.30 बजे तक रक्त संग्रहण करती रही। शिविर आयोजक पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत ने सभी रक्तदाताओं व रक्त संग्रहण टीमों को सम्मानित किया गया। शिविर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में उनकी धर्मपत्नी चांदकंवर राठौड़ पहुंची और रक्तदाताओं का हौसला बढाया और शुभकामनाएं दी।
*रक्तदान करने के लिए लगी रही होड़*
शिविर में 1150 युवाओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया। पूरे उपखंड के गांव- गांव से रक्तदाता रक्त देने पहुंचे। दो टीमें देर शाम तक 851 यूनिट रक्त का संग्रहण कर पाई। सुबह 9 बजे से ही युवाओं का मेला-सा शिविर स्थल पर लग गया और रक्तदान करने के लिए होड़ लगी रही।
*इन नेताओं की रही उपस्थिति*
शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, वरिष्ठ भाजपा नेता किशनाराम गोदारा, पूर्व जिलामंत्री कुम्भाराम सिद्ध, छात्र नेता मांगीलाल गोदारा, हेमनाथ जाखड़, रामदेव बोहरा, गजानन्द बोहरा, सरपंच जसवीर सारण, सरपंच मोहन स्वामी, सरपंच प्रतिनिधि शिव जोशी, सरंपच प्रतिनिधि भागीरथसिंह, पूर्व सरपंच रतन सिंह, देहात मंडल संयोजक महेंद्र सिंह, लकेश चौधरी आदि नेता रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे।
*युवा टीम का रहा विशेष योगदान*
इस दौरान शिविर की तैयारियों से लेकर शिविर समापन तक युवाओं की टीम ने अपना भरपूर सहयोग दिया। इस अवसर पर पार्षद विक्रम सिंह शेखावत, पुरुषोत्तम सिंह, जैकी सिंह शेखावत, राकेश चुरा, आनंद जोशी, देवेंद्र उपाध्याय, सीताराम पारीक, छगन पालीवाल, अयूब कायमखानी, किशन पुरी, योगेश पारीक, भवानी सिंह, गोविंद सिद्ध, पूनम सुथार, विक्रम सिंह सत्तासर, मनीष शर्मा, बाबूलाल सहदेवडा, गजानंद ओझा, शंकलाल ओझा, उम्मेद सिंह, सत्यनारायण स्वामी, एडवोकेट रणवीरसिंह खींची, मांगू सिंह, राजेन्द्र तावणियां, बालचन्द माहेश्वरी, सुरेंद्र चूरा, महेंद्र सिंह लखासर, महेंद्र राजपूत, कुलदीप सिंह जोधासर, छोटू सिंह, सुरेंद्र रामावत जोधासर, कालू राजपुरोहित, शंकर सोनी, श्रवण बाना, सुखवीर भार्गव, आशीष सेवग, राहुल पुरोहित, गजानंद प्रजापत, कन्हैयालाल सारस्वत, दिवाकर सारस्वत, गणेश सिंह बीका, तेजपाल सिंह, कमलेश बीका, दशरथ सिंह, बहादुर सिंह राजपुरा, शुभम जोशी, अक्षय आसोपा, योगेश गुर्जर आदि युवाओं ने दिनभर शिविर में अपनी सेवाएं दी।