नापासर टाइम्स। कस्बे में रेलवे स्टेशन रोड़ पर चुंगी चौकी के पास स्थित संस्कार वैली स्कूल में गुरुवार को 78 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, स्कूल प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया। स्कूल में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पिछले वर्ष कक्षा वार सर्वाधिक अंक लाने वाले प्रत्येक कक्षा के तीन-तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों के साथ भारत माता के जय घोष के साथ पूरे विद्यालय परिसर को गूंजायमान कर दिया। कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने में शाला के स्टाफ गोपाल पुष्करणा, पूजा सोनी, अनमोल मोहता, अंकिता सारस्वत, रेखा पारीक, रेखा पांडिया,अनुराग तिवाड़ी ने मुख्य सहयोग प्रदान किया। कोमल गोदारा ने मंच संचालन किया।