नापासर टाइम्स। कस्बे में मंगलवार को 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहायक अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता कालूराम कुमावत व कनिष्ठ अभियंता निखिल आचार्य ने ध्वजारोहण किया,सभी स्टाफ ने राष्ट्रगान किया,एक दूसरे को बधाई दी।
जलदाय विभाग कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता नरपता ज्याणी ने ध्वजारोहण किया। रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर महेश गुर्जर ने ध्वजारोहण किया,अमरेंद्र, राकेश, मदन छीम्पा,नागरिक श्यामसुंदर कुलरिया,यात्रीगण सहित स्टाफ उपस्थित रहा।
एसबीआई शाखा में प्रबंधक चंदन कुमार,नरेंद्र पालीवाल ने ध्वजारोहण किया,इस अवसर पर भंवरदान चारण,वरुण कुमार कामरा,रीमा अग्रवाल,भागीरथ सिंह शेखावत,मनमोहन करनानी,एटीएम गार्ड मदनलाल सारण आदि उपस्थित थे।
कस्बे में चुंगी चौकी स्थित संस्कार वैली स्कूल में अध्यापक गोपाल पुष्करणा व सीताराम चारण ने ध्वजारोहण किया,शाला निदेशक लालचन्द जोशी,नत्थूराम ज्याणी ने बच्चो को स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी,बच्चो ने देशभक्ति से ओतप्रोत हाथों में तिरंगा लिए मनमोहक प्रस्तूतिया दी।
बालाजी विहार रेलवे स्टेशन के पास न्यू ग्रीन एकेडमी में प्रधानाचार्य गोपाल,अजीत चौधरी सचिव,सरोज चौधरी अध्यक्षा,सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा पारीक ने ध्वजारोहण किया,सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।