74 जख्मी: पूरी रात पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचते रहे चोटिल, जेब में बम फूटा जांघ पर घाव

नापासर टाइम्स। दीपावली पर आतिशबाजी जहां खुशियां अभिव्यकत करने का माध्यम बनी वहीं कई घरों मंे यह आफत भी बन गई। बीकानेर के घड़सीसर निवासी दो भाई इतने चोटिल हो गए कि उन्हे इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया है। इनमें से एक की आंखों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इन दोनों को इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया है। इनके साथ ही एक अन्य हादसे में एक युवक पटाखें से इतना चोटिल हुआ कि उसके हाथ के दोनों पंजे (हथेलियां) उड़ गए। उसे भी इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया है।

पूरी रात पीबीएम पहुंचते रहे घायल:दीपावली की पूरी रात घायलों का पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचने का सिलसिला बना रहा। रातभर में 74 चोटिल पीबीएम हॉस्पिटल पहुंच गए। अधिकांश को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं कुछ लोगों को भर्ती भी किया गया है। एक चोटिल ऐसा भी है जिसकी जेब में पटाखा बम फूट गया और जांच का बड़ा हिस्सा गायब हो गया।

दो भाइयों के जख्मी होने की यह बताई जा रही कहानी:
बीकानेर में घड़सीसर निवासी दो भाइयों के जख्मी होने के बारे में बताया जा रहा है कि वे पोटाश से पटाखे बनाने के लिए उसे बारीक पीस रहे थे। इसी दौरान विस्फोट हो गया। इनमें से एक की आंख खराब हो गई। दूसरा भी गंभीर घायल हुआ है। दोनों के नाम इमरान और अरबाज बताये जा रहे हैं।

पोटाश वाली बंदूक से पंजे उड़े: लोहे की पाइप में स्प्रिंग लगाकर पोटाश से बंदूक की तरह धमाका करने की कोशिश में बेणीसर गांव का ओमप्रकाश इस कदर घायल हुआ कि उसके हाथ के दोनों पंजे लगभग खत्म हो गए। बताया जाता है उसे भी इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया है।