बीकानेर सेंट्रल जेल में मेस का बहिष्कार कर रही 6 महिला व एक पुरुष जेल प्रहरी की बिगड़ी तबियत

नापासर टाइम्स। सहित प्रदेश की विभिन्न जेलों के प्रहरियो ने वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर अन्न त्याग करते हुए शुक्रवार से मेस का बहिष्कार कर दिया हैं। जेल प्रहरियों का यह बहिष्कार लगातार जारी है। वही बीकानेर सेंट्रल जेल में मेस का बहिष्कार कर अपनी ड्यूटी कर रही छ: महिला जेल प्रहरियों सहित एक पुरुष जेल प्रहरी की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया गया हैं । प्रहरियों ने मांग की है कि इस मामले में जल्द से जल्द सरकार व प्रशासन निर्णय लें, जिससे उन्हें राहत मिल सके बीकानेर सहित प्रदेश की विभिन्न जेलों के प्रहरियों ने अनिश्चित कालीन मेस बहिष्कार की घोषणा करते हुए ड्यूटी करने का ऐलान किया हैं। जेल में बंद हार्डकोर कैदियों के बीच अपनी ड्यूटी देने वाले जेल प्रहरियों ने अपनी वेतन विसंगति सहित 32 विभिन्न मांगों को लेकर भूखे पेट रहकर मेस का बहिष्कार कर रखा है। महिला जेल प्रहरी पूनम चौधरी का कहना है कि उनकी ड्यूटी आरएसी और पुलिस से भी मुश्किल हैं और उनके समकक्ष ही उनकी ड्यूटी शुरू की गई थी और उनके वेतन में भी कोई कमी नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे जेल में कार्यरत जेल प्रहरी और पुलिस के जवानों के बीच वेतन की खाई गई। फिलहाल इन जेल प्रहरियो का पीबीएम पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
* ये महिला जेल प्रहरी हुई अस्पताल में भर्ती *
पूनम चौधरी, बीदामी देवी, प्रेम गोदारा, संतोष मीणा, सीमा मीणा, श्रवण राम ।