जाट समाज के दहेज विरोधी 51 जनों का किया सम्मान

नापासर टाइम्स। जाट मैरिज ब्यूरो बीकानेर की ओर से आज जाट धर्मशाला बीकानेर में जनप्रतिनिधियों व अपने बेटों की शादी में दहेज न लेकर शगुन के रूप में 1 रूपया नारियल लेकर शादी करवाने वाले 51 उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने जाट समाज में दहेज रूपी कुरूति को रोकने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाते हुए जाट समाज को अमूल्य योगदान देकर प्रेरणा स्त्रोत बनें। सचिव बीरबल मूण्ड ने बताया कि तेजाजी महाराज की प्रतिमा के सामने दीप प्रजवल्लित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गयी। इस अवसर पर समाज के बिशनाराम सियाग जिलाध्यक्ष बीकानेर देहात कांग्रेस कमेटी, हरीराम सियाग चैयरमेन क्रय विक्रय सहकारी समिति कोलायत व बीकानेर, रामनिवास गोदारा चेयरमेन भूमि विकास बैंक बीकानेर, राधा देवी सियाग उपाध्यक्ष बीकानेर देहात भाजपा कमेटी, शिवलाल गोदारा पीसीसी सचिव, भीखाराम सांगवा अधीक्षक जाट छात्रावास बीकानेर, रामदेव कस्वां जिलाध्यक्ष आदर्श जाट महासभा, नोपाराम जाखड़ चेयरमेन उरमुल डेयरी बीकानेर, भंवरलाल कूकणा जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस, रामनिवास कस्वां उपाध्यक्ष देहात कमेटी भाजपा, नंदराम भादू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सांवतराम पचार अध्यक्ष जाट मैरिज ब्यूरो लूणकरणसर, नीरू चौधरी उपाध्यक्ष महिला मोर्चा देहात कांग्रेस बीकानेर, कृष्ण कुमार गोदारा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष व अन्य गणमान्य लोगों का जाट मैरिज ब्यूरो बीकानेर की तरफ से नागरिक सम्मान किया गया।