बीकानेर , 9 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत 4 अक्टूबर से 27 अक्टूबर की समयावधि के बीच जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 4 हजार 312 ऐसे नये पात्र मतदाता सूची में शामिल हुए हैं ,जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र में 1073, कोलायत में 1022 पात्रता हासिल करने वाले नये मतदाताओं को इस सूची शामिल किया गया है। इसी प्रकार डूंगरगढ़ में 589, बीकानेर पूर्व में 537, बीकानेर पश्चिम में 451, लूणकरणसर में 399, खाजूवाला में 241 नये मतदाताओं को पूरक मतदाता सूची में इस अवधि में जोड़ा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि 4 अक्टूबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से 27 अक्टूबर तक पात्र मतदाताओं को अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का अवसर दिया गया था। सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9 हजार 266 मतदाता इस सूची में जुड़े हैं।
इनमें से 4 हजार 312 नये वोटर हैं।
*कुल 17 लाख 86 हजार 40 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग*
भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में कुल 17 लाख 86 हजार 40 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।इनमें 8 लाख 44 हजार 877 महिलाएं तथा 9 लाख 41 हजार 140 पुरुष मतदाताओं सहित 23 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं।
भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 82 हजार 59 मतदाता है। बीकानेर विधानसभा पश्चिम क्षेत्र में 2 लाख 37 हजार 606 ,बीकानेर पूर्व में 2 लाख 47 हजार 323 ,कोलायत में 2 लाख 55 हजार 861, लूणकरणसर में 2 लाख 60 हजार 621 तथा डूंगरगढ़ में 2 लाख 65 हजार 926 मतदाता सूची में शामिल हैं। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 2 लाख 36 हजार 644 मतदाता है।