गहलोत के प्रमुख सचिव रहे रांका सहित 4 आईएएस APO: आरएएस योगेश श्रीवास्तव CM के ओएसडी नियुक्त; पेपरलीक माफिया, गैंगस्टर्स पर कार्रवाई के संकेत

    राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भजनलाल शर्मा एक्टिव मोड में आ गए हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री सचिवालय में बदलाव बड़ा बदलाव किया गया है। सरकार ने आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका सहित 4 आईएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया है।

    वहीं, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी योगेश श्रीवास्तव को सीएम का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) नियुक्त किया गया है। तीन अधिकारियों की मुख्यमंत्री सचिवालय में अस्थाई नियुक्ति एक दिन पहले ही हो चुकी है। योगेश श्रीवास्तव कांग्रेस सरकार के खाद्य मंत्री रमेश मीणा के विशिष्ट सचिव रह चुके हैं।

    मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चाएं तेज

    भजनलाल के शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री शर्मा सरकार के मंत्रिमंडल सदस्यों क नियुक्ति को लेकर भाजपा नेताओं के साथ केंद्र सरकार के आला नेताओं से भी बातचीत करेंगे। ताकि जल्द से जल्द विभागों का बंटवारा कर लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जा सके।

    ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इसी महीने केंद्र से हरी झंडी मिलने के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

    भारत संकल्प यात्रा को रवाना करेंगे

    शनिवार सुबह भजनलाल शर्मा ने सुबह आम लोगों से मुलाकात की। वे दोपहर में भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं, दोपहर में 3 बजे मुख्यमंत्री शर्मा जयपुर के महारानी कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद  बैरवा भी मौजूद रहेंगे।

    शपथ के बाद एक्शन मोड में सरकार, ये लिए फैसले

    • सीएम भजनलाल शर्मा ने पहले ही दिन अपराधों के प्रति कठोर रुख अपनाने की बात कही है। सीएम ने यूपी की तर्ज पर अपराधियों के ठिकानों पर बुलडोजर जैसी कार्रवाई के भी इशारों में संकेत दे दिए हैं।

    • सरकार महिला और बालिका अत्याचार सहन नहीं करेगी। महिलाओं को सुरक्षा देना प्राथमिकता रहेगी। कानून व्यवस्था सही करना और करप्शन मिटाना भी सरकार की प्राथमिकता में रहेगा।