3 वाहन भिड़े, हाईवे पर मची अफरा-तफरी:बस बोलेरो में जा घुसी, बेकाबू ट्रक भी घुसा; एक की मौत

नापासर टाइम्स। बीकानेर से चूरू की ओर जाने वाले मार्ग पर रविवार शाम बस, ट्रक और बोलेरो गाड़ी में टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार मुक्ता प्रसाद नगर निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। उसका शव अब राजलदेसर के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।

नेशनल हाईवे पर बीकानेर-चूरू जिले की सीमा बोर्ड के पास ये हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ। बीकानेर से जयपुर जा रही तेज स्पीड बस ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान सामने से वाहन आ जाने पर बस ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे कर लिया। बस बेकाबू होकर सामने आ रही एक बोलेरो से जा भिड़ी। नेशनल हाईवे पर अचानक हुई इस घटना को पीछे आ रहा ट्रक चालक भी समझ नहीं पाया।

उसके बेकाबू ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। बस पहले से बोलेरो पर चढ़ी हुई थी। ऐसे में कुछ ही सेकेंड में बोलेरो को दो बार टक्कर लगी। इस हादसे में बोलेरो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अन्य घायलों को राजलदेसर ले जाया गया है।

मृतक का नाम मुक्ता प्रसाद नगर निवासी अशोक सक्सेना बताया जा रहा है। उसे श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। अशोक का शव मॉर्च्युरी में रखा गया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मामला राजलदेसर का का होने के कारण शव भी वहीं शिफ्ट किया जा सकता है। बस में सवार लोगों को भी चोटें आई है लेकिन कोई गंभीर नहीं है। मौके पर राजलदेसर पुलिस भी पहुंच चुकी है।

वहीं बोलेरो में सवार बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर निवासी 62 वर्षीय अशोक सक्सेना को गंभीर चोट आने के कारण मौके पर पहुंचें गरीब सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया। लेकिन श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।