सोमवार रात हुए हादसे में 3 जनों की मौत,दो मोटरसाइकिलों में हुए थी टक्कर,एक अभी भी गंभीर

नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ तहसील में से गुजर रहा नेशनल हाइवे जानलेवा बन गया है और इस जानलेवा हाइवे ने बीती रात 3 परिवार उजाड़ कर तीन जीवन की सांसें छीन ली। सोमवार रात करीब 9.30 बजे हाइवे पर हेमासर फांटे के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की टक्कर में चार जने गम्भीर रूप से घायल हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव लखासर के युवक नारायण सिंह और तख्तसिंह श्रीडूंगरगढ़ से लखासर की ओर जा रहे थे वहीं सामने से कोलायत तहसील के गांव गिरजसर निवासी मोतीराम नाई और उनके पुत्र डूंगरराम नाई श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहे थे। हेमासर के पास दोनों बाइक आमने सामने टकरा गई, चारों जनों को गम्भीर चोटें आई।

मौके पर एकत्र राहगीरों ने उन्हें संभाला वहीं आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस ने घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पहुंचने पर लखासर निवासी नारायण सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। बीकानेर ट्रॉमा सेंटर पहुंचते पहुंचते मोतीराम नाई ने भी दम तोड़ दिया। ट्रॉमा सेंटर गम्भीर अवस्था में लखासर निवासी तख्तसिंह को जयपुर रेफर किया गया और परिजन उसे लेकर जयपुर रवाना हो गए थे लेकिन रास्ते में श्रीडूंगरगढ़ पहुंचते पहुंचते तख्तसिंह ने भी दम तोड़ दिया। घटना के चौथे घायल गिराजसर निवासी डूंगरराम की स्थिति भी गम्भीर है और उसे ट्रॉमा सेंटर के रेड एरिया में रखा गया है। लखासर के दो युवकों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है। सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी सहित गांव के मौजिज लोग श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचे है और दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।