नापासर टाइम्स। नापासर थाना पुलिस ने धारा 151 में 3 जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 मोटरसाइकिलें 102 सीआरपीसी में जब्त की है,पुलिस के अनुसार थानाधिकारी जगदीश पाण्डर के नेतृत्व में जिला बीकानेर में हो रही मोटरसाईकिल चोरी के मध्यनजर मोटरसाईकिल चोरो की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुसाईंसर से तेजरासर मार्ग पर दौराने चैकिंग कृष्ण कुमार एचसी मय जाब्ता के 3 जनों बिशनलाल मेघवाल उम्र 22 साल निवासी तेजरासर,पुनम चन्द मेघवाल उम्र 21 साल निवासी भोजास पुलिस थाना शेरुणा हाल तेजरासर,मनोज कुमार मेघवाल उम्र 21 साल निवासी तेजरासर को धारा 151 सीआरपीसी मे जरिये फर्द गिरफ्तार गया व तीन मोटरसाईकिल को धारा 102 सीआरपीसी में जप्त की गई।
गठित टीम में जगदीश उ.नि. थानाधिकारी,कृष्ण कुमार एचसी,कॉन्स्टेबल देवीलाल,कॉन्स्टेबल संदीप कुमार,कॉन्स्टेबल बलवान,कॉन्स्टेबल गंगाधर शामिल रहे।