नापासर टाइम्स। उपनगर गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में अब 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं शुरू होने जा रही है। अब गंगाशहर व आसपास के निवासियों को इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सयुक्त संघर्ष समिति के अथक प्रयासों से यह ऐतिहासिक काम संभव हो पाया है। समिति के हेमंत कातेला ने बताया कि 16 अप्रेल से 24 घंटे के लिए इमरजेंसी सुविधा शुरू हो जाएगी। अब तक केवल दिन में ही इमरजेंसी सुविधा चालू थी। कातेला ने बताया कि गंगाशहर हमारे द्वारा काफी समय से इमरजेंसी व 24 घंटे प्रसूति विभाग शुरू करने हेतु प्रयास किए जा रहे थे। इमरजेंसी शुरू करवाने में सफलता मिल गई है। अब 24 घंटे प्रसूति सुविधाओं चालू करवाने हेतु और अधिक प्रयास किए जाएंगे। इमरजेंसी शुरू करने के आदेश आते ही सयुक्त संघर्ष समिति की टीम ने अस्पताल अधीक्षक डॉ मुकेश वाल्मीकि का आभार जताया। समिति ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी का भी आभार जताया है।
बता दें कि गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, भीनासर, उदयरामसर सहित आसपास के कई गांवों की जरूरत है। ऐसे में यहां 24 घंटे प्रसूति सेवाएं शुरू करना बेहद जरूरी हो गया है। यहां प्रसूति सेवा शुरू करने से सभी नागरिको को काफी राहत मिल सकेगी