


नापासर न्यूज। बीकानेर जसरासर स्टेट हाईवे 20 बी पर गाढ़वाला टोल प्लाजा पर नापासर, रामसर, सींथल, मुंडसर,तेजरासर,बेलासर,गुसाँईसर आदि गांवो के वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर बुधवार को 20 वे दिन भी धरना जारी रहा, बुधवार को रामसर और मुंडसर से किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर और गाड़ियां लेकर गाढ़वाला टोल प्लाजा पर रैली के रूप में पहुंचे, धरना स्थल पर बुधवार को नापासर प्राइवेट गाड़ी यूनियन के सदस्यों और ग्रामीणों की भीड़ रही, धरना स्थल पर नापासर अध्यक्ष प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा,पूर्व सरपंच गोविंद राम मूंड,किसान नेता भरत राम कस्वां,जिला परिषद सदस्य मदनलाल मूंड सहित अनेक किसान नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में नापासर सहित आसपास के आधा दर्जन गांवो को टोल मुक्त करने की पुरजोर मांग उठाई और समर्थन मांगा। *कोर्ट के आदेश लाकर गाढ़वाला टोल प्लाजा के बराबर सड़क किनारे कटाण मार्ग खोला,अधिकांश वाहन यहीं से गुजरे* बुधवार को टोल प्लाजा के पास कच्चे मार्ग को कोर्ट के आदेश पर खोल दिया गया,पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा ने बताया कि टोल के पास यह जो कच्चा मार्ग था इसको टोल वालों ने तारबंदी करके बंद कर दिया था जिस पर कोर्ट के आदेश लेकर आए और बुधवार को यह मार्ग आंदोलनकारियों ने खोल दिया गया और अधिकांश वाहनों को यहां से गुजारा गया जिससे टोल वालों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और यदि प्रशासन हमारी जायज मांग को पूरा नहीं करते हैं तो हम आंदोलन को और उग्र करेंगे,चेयरमैन प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने कि जसरासर बीकानेर 60 किलोमीटर सड़क पर दो-दो टोल वसूलना सरासर अवैध है ग्रामीणो और किसानों के साथ खुलेआम लूट हो रही है कोई भी अधिकारी प्रशासन 20 दिनों से हमारी मांग पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं और मजबूरन होकर हमें आज यह कच्चा मार्ग खुलवाना पड़ा और आगे हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम स्टेट हाईवे को पूरी तरह से जाम कर देंगे,धरना स्थल पर ग्रामीणों ने टोल कंपनी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में धरना स्थल पर आए ग्रामीणों के ट्रैक्टर और वाहन खड़े थे, नापासर थाना अधिकारी लक्ष्मण सुथार पुलिस जाब्ते के साथ टोल प्लाजा पर मौके पर उपस्थित रहे।
आंदोलनकारियों ने टोल प्लाजा के बीकानेर जाने वाले मार्ग पर कच्चे रास्ते से वाहनों को निकालना शुरू कर दिया है। बीकानेर से नापासर जाने वाले वाहनों को भी इसी कच्चे रास्ते से निकाला जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे टोल के दोनों ओर पक्की डामर सड़क बना देंगे, ताकि वाहनों को टोल से होकर न गुजरना पड़े।
मुंडसर से गोविंद राम मुंड, रामसर से किसान नेता भरत राम कस्बा, सूरत सिंह पूरा से मूलाराम चौधरी, सिंथल से मुरली पन्नू, तेजरासर से रामेश्वर लाल और गुसाईसर से सरपंच प्रतिनिधि अखाराम गोदारा के नेतृत्व में इन गांवों के ग्रामीण ट्रैक्टरों, कैंपर गाड़ियों और अन्य निजी वाहनों से धरना स्थल पहुंचे।

