20 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से गिरे 2 दोस्तः सिर पर गंभीर चोट लगने से 1 की मौत; दूसरे का अस्पताल में इलाज जारी

    नापासर टाइम्स। बाइक के सामने अचानक कार आ जाने से ब्रेक लगाया तो बाइक सवार दो युवक उछलकर 20 फीट ऊंचे फ्लाई ओवर से नीचे आ गिरे। दोनों के सिर में गंभीर चोट आई और एक युवक की मौत हो गई। दोनों को गंभीर हाल में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामला बीकानेर के

    चौखूंटी पुलिया का रविवार देर रात का है।

    घूमने निकले थे

    महिला मंडल स्कूल के पास रहने वाला रियाज अपने दोस्त जाहिर उर्फ सीलू के साथ रविवार रात करीब नौ बजे बुलेट पर निकला था। रियाज जस्सूसर गेट स्थित सेटेलाइट अस्पताल के सामने ही एक प्राइवेट लेब में काम करता था। रविवार को अवकाश होने के कारण अपने घर से घूमने के लिए जाहिर के साथ निकल गया। वो चौखूंटी पुलिया के रोशनी घर चौराहे की तरफ उतर रहा था कि अचानक ब्रेक लगाना पड़ गया। घायल रियाज ने रविवार रात करीब एक बजे दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वही घायल जाहिर का इलाज चल रहा है। उसकी पसलियों में गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल के सी वार्ड में भर्ती कराया गया था।

    खतरनाक है मोड दरअसल, इस पुलिया पर रोशनीघर चौराहे से चौखूंटी की तरफ एक मोड है। ये ही सबसे खतरनाक है। इस मोड से आते-जाते समय अगर वाहन की स्पीड ज्यादा होती है तो इसे संभाल पाना मुश्किल होता है। रियाज और जाहिर भी इसी मोड पर संतुलन बिगड़ने से मावे की दुकानों की तरफ जा गिरा था।