नापासर टाइम्स। जमीन पर कब्जा करने की नीयत से यूआईटी की स्वर्ण जयंती योजना से सटे अशोक नगर में शनि मंदिर के पास जमीन पर कब्जा करने की नीयत से इकट्ठा हुए 17 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे पांच बोलेरो
जमीन पर कब्जा करने की नीयत से यूआईटी की स्वर्ण जयंती योजना से सटे अशोक नगर में शनि मंदिर के पास जमीन पर कब्जा करने की नीयत से इकट्ठा हुए 17 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे पांच बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद की गई है। स्वर्ण जयंती योजना के पास अशोक नगर में जमीन पर भू माफियाओं की नजर है। पूर्व में 6 मुकदमे व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हो चुके हैं। बुधवार को भी गाड़ियों में सवार बदमाश वहाँ इकट्ठा हो गए। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और 17 बदमाशों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मौके से पांच बोलेरो कैंपर गाड़ियां जप्त कर ली। पुलिस को शक है कि बदमाश जमीन पर कब्जा करने या अन्य बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। एसएचओ ने बताया कि सभी बदमाशों को गुरुवार को एडीएम सिटी के समक्ष पेश किया जाएगा। इनसे बरामद गाड़ियों के बारे में छानबीन की जाएगी। गिरफ्तार किए बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
ये आए पुलिस की गिरफ्त में बज्जू में भलुरी निवासी शिवसिंह, रामपुरा बस्ती निवासी संदीप स्वामी, कालू में छत्तासर निवासी हनुमान गोदारा, कानासर निवासी प्रदीपसिंह, कोलायत निवासी महेन्द्र कुमार, शंकावत भवन के पास निवासी मनराजसिंह, पुरानी मित्राणी निवासी निर्मल कुमार मेहरा, बीछवाल निवासी जितेन्द्रसिंह, कानासर निवासी गजेन्द्रसिंह, रामपुरा बस्ती निवासी मुकेश विश्नोई, कानासर निवासी लक्ष्मणसिंह, रामपुरा बस्ती निवासी राहुलनाथ, आदित्य स्वामी, नागौर निवासी सुर्जनसिंह, जेएनवीसी निवासी विरेन्द्र ब्राह्मण, नापासर निवासी जयनारायण सुथार।