नापासर टाइम्स। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वर्ष 2023 के 12वीं एग्जाम कल यानि 9 मार्च से शुरू होंगे। 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक होगी। इसी प्रकार 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक होगी। इन परीक्षाओं के लिए 21 लाख 12 हजार 206 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड है। एग्जाम के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय
कन्ट्रोल रूम 4 मार्च को सुबह 6 बजे प्रारम्भ कर दिया। किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर यहां कॉन्टेक्ट किया जा सकता है। यह कंट्रोल रूम लास्ट एग्जाम डेट 12 अप्रेल तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा।
12 वीं परीक्षा में 10 लाख 31 हजार 72 स्टूडेन्ट्स शामिल होंगे। जबकि 10वीं 12 वीं परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 स्टूडेन्ट्स शामिल होंगे। परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत के लिए बोर्ड कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है । इमेल आईडी ddexamfirst@gmail.com पर शिकायत दर्ज करा सकते है। परीक्षार्थियों के नामांक, केन्द्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाईट https://rajeduboard .rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
सत्रांक 30 मार्च तक बोर्ड वेबसाइट पर भर सकेंगे
निःशुल्क
बोर्ड परीक्षा 2023 के संत्राक विद्यालय आगामी 30 मार्च तक बोर्ड वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक पर निःशुल्क भर सकेंगे। निर्धारित अवधि तक सत्रांक नहीं भरने अथवा भरकर लॉक करने के पश्चात् कोई त्रुटि सुधार आगामी 6 अप्रेल तक पचास रुपए प्रति परीक्षार्थी ( सम्पूर्ण विषय) और अधिकतम पांच हजार रुपए प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा के साथ किया जा सकेगा। इसके पश्चात् 13 अप्रेल तक दुगुने विलम्ब शुल्क सौ रुपए प्रति परीक्षार्थी ( सम्पूर्ण विषय) अधिकतम दस हजार रूपये प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा ई-मित्र पर जमा कर ऑनलाईन सत्रांक भरने अथवा संशोधन किया जा सकेगा।
एडमिट कार्ड पहले ही अपलोड
परीक्षाओं के प्रवेश पत्र बुधवार को ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। जिन्हें संबंधित स्कूल की ओर से पूर्व में आवंटित आई.डी. / पासवर्ड से डाउनलोड कर हार्ड कॉपी प्रमाणीकरण के पश्चात्
संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित की जाएगी। नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित स्कूल प्रधानाचार्य तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित अग्रेषण अधिकारी (जहां से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र भरा है) डाउनलोड कर सकेगें। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in के BOARD MAIN EXAM 2023 के लिंक पर उपलब्ध है
स्कूल प्रिंसिपल की होगी जिम्मेदारी
बोर्ड के अनुसार, ऐसे परीक्षार्थी जिनका विद्यालय नाम पृथक कर दिया गया हो, उपस्थिति न्यून हो आवेदन पत्र निरस्त किया गया हो अथवा अन्य किसी भी प्रलेख की कमी के कारण अथवा जिन विद्यालयों बोर्ड से सम्बद्धता का वार्षिक शुल्क जमा नही कराया है, उनके प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए है। यदि ऐसे प्रवेश पत्र वेबसाईट पर अपलोड हो तो विद्यालय प्रधानाचार्य उपरोक्त कमियों वाले प्रवेश पत्रों को अपने स्तर पर रोककर केवल योग्य परीक्षार्थियों को ही प्रवेश पत्र वितरित करेंगे। अयोग्य परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित करने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य की होगी।
3 अप्रैल का एग्जाम अब 4 अप्रैल को होगा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य सरकार की ओर से 3 अप्रेल को महावीर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण इस दिन पूर्व घोषित एग्जाम अब 4 अप्रैल को कराने का निर्णय किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार तीन अप्रेल को सैकण्डरी स्तर पर गणित और सीनियर सैकण्डरी स्तर पर कम्प्यूटर विज्ञान / इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस विषय की परीक्षा का आयोजन होना था, जो अब मंगलवार 4 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।