12वीं विज्ञान व वाणिज्य वर्ग सुमित,श्यामसुंदर,गायत्री व मुस्कान ने अव्वल आकर किया कस्बे का नाम रोशन,देखे इनका परिणाम

नापासर टाइम्स। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वी विज्ञान व वाणिज्य वर्ग के आये नतीजों में सरकारी विद्यालयों का परिणाम श्रेष्ठ रहा है,कस्बे की सींथल रोड़ स्थित हाई सेकंडरी आदर्श छात्र स्कूल के श्यामसुंदर पारीक पुत्र बजरंग पारीक ने वाणिज्य संकाय में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कस्बे में पहला स्थान पाया है,कस्बे के ही सुमित गहलोत पुत्र अजय गहलोत ने वाणिज्य में 91 प्रतिशत अंक हासिल कर कस्बे को गोरवान्वित किया है,गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा गायत्री लधड़ पुत्री बृजमोहन लधड़ ने विज्ञान में 96.60 प्रतिशत अंक हासिल कर विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,इसी विद्यालय की छात्रा मुस्कान लाहोटी पुत्री राजेश लाहोटी ने विज्ञान वर्ग में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर कस्बे में विज्ञान वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा दिखाई है। बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,सरपँच सरला देवी तावनिया,उपसरपंच मंजू देवी सुथार,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया,पूर्व सरपंच चंपालाल ओझा,संघर्ष समिति सयोंजक रामरतन सुथार,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,उपाध्यक्ष बजरंग झँवर,कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष बुलाकी पारीक,मनोज आसोपा आदि ने बच्चो की उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।