नापासर न्यूज। कस्बे में मंगलवार को चुंगी चौकी,रेलवे स्टेशन,नेहरू चौक,जाट मोहल्ला आदि क्षेत्रो में सुबह साढ़े आठ बजे गुल हुई बिजली रात को साढ़े आठ बजे सुचारू हुई,बिना पूर्व सूचना के 12 घण्टे भीषण गर्मी में बिजली कटौती करने पर लोगो मे विद्युत निगम के प्रति आक्रोश फैल गया,लोग दिनभर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को कॉल करते रहे,लेकिन कोई सन्तोषजनक जवाब नही मिला,बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एलएनटी कम्पनी द्वारा नई केबल डालने का कार्य किया जा रहा है लेकिन इसकी कोई पूर्व सूचना नही दी गई,इसी क्षेत्र में जलदाय विभाग भी है बिजली बंद रहने से कस्बे में पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही,बुजुर्गों,बच्चो को गर्मी में भारी परेशानी उठानी पड़ी वही बिजली आधारित कामकाज बाधित रहे। क्षेत्र के पवन शर्मा,जगदीश शर्मा,शंकरलाल शर्मा,अभिषेक शर्मा,सुरजाराम छिम्पा,सोहनलाल गोदारा सहित क्षेत्र के लोगो ने विद्युत निगम के प्रति रोष प्रकट करते हुए इसे बहुत बड़ी लापरवाही बताया,लोगो का कहना है कि भीषण गर्मी के समय इस तरह 12 घण्टे बिजली कटौती करना विद्युत विभाग की आमजन के प्रति बेपरवाही दर्शाती है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को की जाएगी। छोटे छोटे क्षेत्र में कम समय मे कार्य होना चाहिए।