अगस्त में तीज-त्योहार वाले 12 दिन:इस महीने खत्म होगा अधिक मास; 19 को हरियाली तीज, 21 को नागपंचमी और 30 अगस्त को मनेगा रक्षाबंधन

नापासर टाइम्स। पूरे अगस्त सावन महीना रहेगा। इस महीने के पहले 16 दिन अधिक मास वाले रहेंगे। इनमें संकष्टी चतुर्थी, परम एकादशी, प्रदोष व्रत और अमावस्या रहेगी। इस तरह पुरुषोत्तम मास 16 अगस्त को खत्म हो जाएगा।

शुद्ध सावन का शुक्ल पक्ष 17 अगस्त से शुरू होगा। इसकी शुरुआत सिंह संक्रांति पर्व से होना शुभ संयोग है। इस शुक्ल पक्ष में हरियाली तीज, नागपंचमी और रक्षाबंधन जैसे बड़े व्रत-पर्व रहेंगे। इस तरह अगस्त में कुल 12 दिन तीज-त्योहार वाले रहेंगे।

*पूरे महीने रहेगा सावन*

सावन का महीना 31 अगस्त तक रहेगा। इस महीने को रोग, क्लेश और विकारों को दूर करने वाला भी कहा जाता है। सावन महीने में की जाने वाली शिव आराधना का फल साल भर मिलता है। इस महीने में अब शुद्ध सावन वाले दो सोमवार बचे हैं। जो 21 और 28 अगस्त को रहेंगे। सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव-पार्वती प्रसन्न होती हैं और मनोकामना पूरी करते हैं।

तीसरा सोमवार: सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालु अनार के रस से भगवान शंकर का पूजन व अभिषेक करता है तो लक्ष्मी का स्थायित्व मिलता है।

चौथा सोमवार: चौथे सोमवार के दिन यदि कोई व्यक्ति काले अंगूर के रस से भोलेनाथ का पूजन व अभिषेक करता है, तो उसे ऋण संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलने में आसानी होती है।

*अगस्त में आने वाले पर्व और तीज-त्योहार*

4 अगस्त, शुक्रवार अधिक मास की संकष्टी चतुर्थी

12 अगस्त, शनिवार अधिक मास की परम एकादशी

13 अगस्त, रविवार अधिक मास का प्रदोष व्रत

16 अगस्त, बुधवार अधिक मास की अमावस्या

17 अगस्त, गुरुवार सिंह संक्रांति

19 अगस्त, शनिवार हरियाली तीज

21 अगस्त, सोमवार नाग पंचमी

25 अगस्त, शुक्रवार वरलक्ष्मी व्रत

27 अगस्त, रविवार पुत्रदा एकादशी

28 अगस्त, सोमवार सावन का प्रदोष व्रत

30 अगस्त, बुधवार रक्षाबंधन

31 अगस्त, गुरुवार सावन की पूर्णिमा