रेलवे महाप्रबंधक शर्मा का श्री डूंगरगढ में किया अभिनन्दन,ये रखी गई माँगे

नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर 16 सितंबर । रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष माल मल शर्मा तथा रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू द्वारा शाल साफा ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया । इस अवसर पार्षद रजत आसोपा श्याम सुंदर पारीक गोपाल छापोला महेंद्र सहित अन्य जागरुक जन साक्षी रहे। इस अवसर पर रेल उप महाप्रबंधक राजीव श्रीवास्तव सहित अन्य रेलवे अधिकारी भी साथ में थे। नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा द्वारा रेलवे संबंधी समस्याओं का ज्ञापन देकर मांग की कि बीकानेर जयपुर श्रीडूंगरगढ़ प्रतिदिन रेल चलाई जाए । रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन खिड़की अलग की जाए,बीदासर रोड पर रेलवे द्वारा ओवरब्रिज बनाया जाए,रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मा द्वारा 15 सूत्री मांग पत्र दिया गया। जिसमें बताया गया कि

1 = बीकानेर से जयपुर इंटरसिटी चलाने

2 = जयपुर बीकानेर वाया श्री डूंगरगढ पैसेंजर सवारी गाड़ी चला जाए | 3= बीकानेर से जयपुर प्रयागराज सीधे रेल सेवा वाया चूरू फतेहपुर जयपुर की जाए ।

4- बीकानेर बांद्रा का विस्तार रतनगढ़ वाया श्री डूंगरगढ तक किया जावे। 5= बीकानेर हरिद्वार गाड़ी का विस्तार ऋषिकेश तक किया जाए।

6 = श्री श्रीडूंगरगढ़ का प्लेटफार्म काफी नीचा है उसे ऊंचा
कराया जाए

7= श्री डूंगरगढ रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियां बनाई
जाए।

8 श्री डूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले लगाई जावे।

9=रेलवे स्टेशन श्री डूंगरगढ के पूर्व में काफी झाड़ियां सीमा में है। उन्हें कटवाया जाए।
10= रेलवे स्टेशन पर दस लगेज ट्रॉली तथा बैठने की बेंच वाटर कूलर भामाशाह लगाना चाहते हैं। जिसकी स्वीकृति दी जाए।

11 = बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ रतनगढ़ डेगाना नई ट्रेन चली जाए। 12 = बीकानेर से वाया बाना रीडी धर्मास बीदासर छापर तक रेलवे सर्वे करवाकर कर नई रेल पटरी डाली जाए।
13= रतनगढ़ फतेहपुर सर्वे कराकर रेलपटरी डाली जाए जिससे बीकानेर जयपुर की दूरी 50 किलोमीटर कम हो जाएगी
14 = पूनदलसर श्रीडूंगरगढ़ मार्ग पर अंडर बृज बनाया जावे
15= बीदासर श्री डूंगरगढ मार्ग पर रेलवे द्वारा ऑवरबृज बनाया जाए। जिससे आमजन को सुविधा होगी।