नापासर टाइम्स। गुरुवार दोपहर कस्बे में राजीव गांधी स्टेडियम व वाटर वर्क्स के बीच वाले रास्ते पर एक निजी बस विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर से जा टकराई,जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया,गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नही हुआ,सूचना पर नापासर थाना पुलिस मौके पर पहुँची है।