नापासर टाइम्स। कस्बे में दीपोत्सव को लेकर जमकर तैयारियां चल रही है,रविवार को छोटी दीपावली पर
बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है,किराणा, मिठाई-नमकीन,पूजन सामग्री,साज-सज्जा के सामान,पटाखों की दुकानों पर अच्छी ग्राहकी है,फुटपाथ पर दीपक बेचने वाले भी ग्राहकों की आस लिए बैठे है,पुलिस प्रशासन की ट्रेफिक को लेकर माकूल व्यवस्था है,रिलायंस मॉल में ग्राहकों की जमकर भीड़ लग रही है,दो दिन ग्राहकी तेज रहने की संभावना है।
नापासर टाइम्स आमजन से अपील करता है कि चाइनीज लाइटों की जगह ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के दीपक का प्रयोग करे ताकि इन्हें बनाने और बेचने वाले निर्धन कुम्हार भी अपने घर दीपावली मना सके। दीपावली भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने की खुशी में मनाई जाती है,उस दिन पूरे अयोध्यावासियो ने दीपक जलाकर ही खुशियां मनाई थी।