
नापासर टाइम्स। कस्बे में मंगलवार शाम को ग्रहण काल मे जगह जगह सामूहिक हवन कीर्तन का आयोजन हुआ,रामसर रोड़ पर हड़बू जी मन्दिर के पास,सैन चौक,नारसीसर मोहल्ले में पुष्करणा चोक,वार्ड नं 33 में पीपल गट्टे के पास व जाट मोहल्ले में हनुमान मंदिर के आगे सामूहिक हवन हुए,घरों में कीर्तन किये गए,ग्रहण मोक्ष के बाद लोगो ने स्नानादि करके मंदिरों के पट खोले,पूजा अर्चना की।